Axis bank credit card apply kaise kare | Lifetime free credit card 2023

0
7179
Axis Bank credit card के लिए apply कैसे करेंगे
Axis Bank credit card के लिए apply कैसे करेंगे

आपको एक lifetime free credit card लेना है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मौका है ( Axis bank credit card apply kaise kare ) क्योंकि Axis Bank ने इकत्तीस March तक के लिए अपने कुछ credit cards को life time free कर दिया है यानी अगर आप इकत्तीस March तक in credit card के लिए apply करते है तो आपको कोई annual fees और joining fees नहीं देनी होगी साथ ही Axis Bank ने credit card apply करने का process भी काफी simple कर दिया है|

Axis bank credit card apply kaise kare | Lifetime free credit card 2023 without income proof Guide

 आसानी के साथ आप Axis Bank credit card के लिए apply कर सकते है so इस article में मैं आपको दिखाने वाला हूँ कि आप Axis Bank credit card के लिए apply कैसे करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। Axis bank credit card apply करने के लिए आपको इस पेज पर आना होगा इसका लिंक आपको वीडियो के description में मिल जाएगा।

Axis Bank credit card के लिए apply कैसे करेंगे?

इसमें आप अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर डालकर send ओटीपी पर click करेंगे। आपके नंबर पर एक ओटीपी send किया जाएगा। ओटीपी यहाँ डालकर login करेंगे। इसके बाद आपके सामने ये पेज आ जाएगा। इसमें आप अपना इनकम प्रोफाइल select करेंगे। इसमें आप select करेंगे, आप salaried हैं या self employed हैं।

इसके बाद अपनी monthly इनकम डालेंगे, अपना पिन कोड डालेंगे और get started पर click करेंगे। इसके बाद आपके ये पेज आ जाएगा आप नीचे scroll करेंगे और proceed करेंगे इसके बाद terms and conditions को accept करेंगे और submit करेंगे इसमें आप अपना आधार card number डालकर submit करेंगे आपके आधार card के साथ जो mobile number link है उस पर एक OTP send किया जाएगा|

 OTP यहाँ डालकर submit करेंगे इसके बाद आपके सामने Axis Bank credit cards की एक list आ जाएगी जितने भी credit cards के लिए आप eligible है वो सब आपके सामने आ जाएँगे किस credit card में आपको क्या क्या benefits मिलेंगे वो आप यहाँ पर देख सकते है सभी credit अप्लाई करने का process same है जिस क्रेडिट कार्ड के लिए भी आप अप्लाई करना चाहते हैं|

 उसमें आप no more पर click करेंगे उसकी सभी details जानने के लिए मुझे इंडियन आयल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लेना है तो यहाँ मैं no more पर click करूंगा इस credit कार्ड पर आपको क्या-क्या benefits मिलेंगे वो आप यहाँ पर देख सकते हैं नीचे आप scroll करेंगे तो आपको benefits की एक लिस्ट मिल जाएगी जैसे कि fuel transactions पर आपको two hundred fifty rupees तक का cashback मिलेगा|

 movie tickets पर आपको ten percent तक का instant discount मिलेगा ऑनलाइन shopping पर एक percent value back मिलेगा, चार हजार से भी ज्यादा restaurants पर आपको twenty percent तक का discount मिलेगा, पेट्रोल पंप्स पर जो एक percent fuel surcharge देना होता है, वो आपको इस credit card पर नहीं देना होगा, इस credit card से हर एक hundred rupees spend करने पर आपको एक axis age reward point मिलेगा।

normally इस credit card की annual fees five hundred rupees और joining fees five hundred rupees होती है, लेकिन अभी आपको live female तो आप get now पर क्लिक करेंगे। कौन सा क्रेडिट कार्ड आपको लेना है ये आपने choose कर लिया है तो इसके बाद आप अपनी personal details fill करनी होगी बिजनेस किस नेचर का है वो आप यहाँ पर select कर लेंगे इस बिजनेस में आप कितने सालों से है वो आप यहाँ पर डाल देंगे ये सभी details fill करने के बाद confirm details पर click करेंगे|

 credit card आपको किस एड्रेस पर deliver कराना है वो एड्रेस आप यहाँ पर fill कर देंगे इसके बाद confirm एड्रेस इसके बाद आपको अपना वर्क एड्रेस fill कर देना है तो जिस एड्रेस पर आप काम करते हैं वो एड्रेस आप यहाँ पर fill करेंगे इसके बाद आपकी application submit हो जाएगी और साथ ही एक reference नंबर generate हो जाएगा ये नंबर आपको कॉपी करके रख लेना है|

 इसके बाद दो से तीन दिन के अंदर-अंदर आपके पास एसएमएस आ जाएगा कि आपकी एप्लीकेशन को approve किया गया है या किसी वजह से reject किया गया है। अगर आपकी application approve हो जाती है तो आपका credit कार्ड by post आपके एड्रेस पर deliver कर दिया जाएगा।

कुछ मामलों में हो सकता है कि एक agent आपके एड्रेस पर visit करे केवाईसी के लिए तब आपको केवाईसी complete करनी होगी। केवाईसी के लिए बस आपको अपना पैन कार्ड शो करना होगा और एक signature करने होंगे तो आपकी केवाईसी complete हो जाएगी। तो इस तरह से Axis Bank Lifetime free credit card के लिए apply कर सकते है|

 I hope के article आपको काफी पसंद आया होगा अगर आपको article पसंद आया है तो like करिए अपने friends के साथ share करिए और अगर आपके मन में कोई confusion है तो आप नीचे comment करके पूछ सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here