Axis Credit Card Upgrade 2023

0
2709
Axis Credit Card Upgrade 2023
Axis Credit Card Upgrade 2023

आज की इस article में बात करेंगे कि आप अपने एक्सेस बैंक क्रेडिट कार्ड को कैसे घर बैठे अपग्रेड कर सकते हो. इस article में लाइव प्रूफ के साथ बात करने वाले हैं. सो प्लेस article को लाइक कर दीजिएगा सो लेट गेस्ट ट्रैक टू द article. सो इसके लिए आपको एक्सेस मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन में लॉगिन करना होगा. जैसा आप यहाँ पे लॉगिन करते हैं.

Axis Credit Card Upgrade 2023 | Axis Bank Credit Card Upgrade Online | Axis Credit card Upgrade Offer

आपको अपने क्रेडिट कार्ड वाले सेक्शन में जाना होगा. ठीक है? तो आपके पास जितने क्रेडिट कार्ड्स होते हैं, वो आपको यहाँ पे शो किए जाते हैं. तो आपका जो मेन कार्ड होता है ना, ज्यादा करके उसी में आपको अपग्रेड का ऑप्शन देखने को मिलेगा. जो आपको सबसे फर्स्ट में दिया जाता है. क्योंकि करके देखा गया है कि co branded cards जैसे कि आप यहाँ पे देख सकते हैं मेरे पास गूगल कार्ड है,

फ्लिपकार्ट access credit कार्ड है तो इन सारे कार्ड्स में ज्यादा करके upgrade का ऑप्शन आपको देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन जो इनका मेन कार्ड होता है जैसे माइजोन हो गया privilege कार्ड हो गया, उसमें आपको upgrade का ऑप्शन देखने को जरूर देखने को मिलता है, ठीक है? तो आप यहाँ पे अपने माइजोन वाले कार्ड यानी कि आपका जो मेन कार्ड होगा उसमें आप click करेंगे तो कुछ इस तरीके का आपको banner देखने को मिल सकता है।

जहाँ बोला जाएगा कि you are eligible to upgrade your card आप अपने कार्ड को upgrade कर सकते हैं able now में यहाँ पे click करना है एक चीज मैं यहाँ पे clear करना चाहूँगा कि ये depend करता है offer के ऊपर अगर offer होगा तभी जा के आपको upgrade का option देखने को मिलेगा अगर offer नहीं होता है तो कोई भी ऐसा upgrade का offer आपको देखने को option देखने को नहीं मिलता है

 ठीक है तो यहाँ पे मुझे अभी दो card में upgrade करने का option दिया जा रहा है मेरे पास already Axis Bank का Mizzon credit card है मैं आपको proof के तौर पे यहाँ पे दिखाना चाहूँगा आप यहाँ पे देख सकते है ये MyJone credit card है जिसकी limit एक लाख अस्सी हजार रुपया है इस card के basis पे मुझे यहाँ पे दो अपग्रेड का ऑप्शन मिला है.

जिसमें सबसे पहला कार्ड है एक्सिस बैंक औररा क्रेडिट कार्ड और दूसरा कार्ड है एक्सिस बैंक प्रिविलेस क्रेडिट कार्ड अब यहाँ पे एक चीज आप ध्यान रखेंगे कि जब भी आपको कार्ड अपग्रेड करने का ऑप्शन मिलेगा ना तो उसमें एनुअल चार्ज और जो है जॉइनिंग चार्ज भी ये लोग ऐड कर देते हैं. जैसा कि एक्साम्प्ल के तौर पे बताना चाहूँगा ये एक्सेस माइजॉन क्रेडिट कार्ड मुझे लाइफटाइम फ्री बेसिस पे दिया गया है

 मुझे इसका कोई भी जॉइनिंग चार्ज भी पे करने का जरूरत नहीं पड़ा कोई भी मैं इसका एनुअल चार्ज पे नहीं करता हूँ लेकिन यहाँ पे एक छोटा सा ट्रैप भी बोला जा सकता है कि अगर मैं अभी इस कार्ड को इन केस अगर मैं औरा में अपग्रेड करता हूँ तो मैं आपको यहाँ पे दिखाना चाहूँगा आप यहाँ पे देख सकते हैं जैसा मैं इसको सिलेक्ट करूँगा जैसे सिलेक्ट करता हूँ यहाँ पे देखिए क्लियरली लिखा गया कि आपको जो है जॉइनिंग चार्ज जो है सात सौ उनचास रूपए देना होगा.

एनुअल चार्ज भी सात सौ उनचास रूपए यहाँ पे देना पड़ेगा. तो अभी मेरे को ये तो घाटा का सौदा हो जाएगा क्योंकि ऑब्वियस सी बात है लाइफटाइम फ्री में ऑलरेडी चला रहा हूँ. अगर मैं अपग्रेड कर देता हूँ तो मुझे यहाँ पे चार्ज देना पड़ेगा. सेम उसी तरीके से अगर मैं अभी प्रिविलेज कार्ड में अपग्रेड करता हूँ तो मुझसे यहाँ पे जॉइनिंग चार्ज पंद्रह सौ लिया जाएगा.

एनुअल चार्ज भी पंद्रह सौ यहाँ पे लिया जाएगा. तो यहाँ पे आपके ऊपर डिपेंड करता है कि अगर आप जो है कार्ड का चार्जेज देकर के इस कार्ड को अपग्रेड में लेना चाहते हैं तो डेफिनेटली अभी मैं आपको प्रोसेस बता दे रहा हूँ लेकिन मेरे तरफ से यही रिकमेंडेशन रहेगा कि अगर लाइफटाइम फ्री के बेसिस पे कार्ड आपको मिला है तो डेफिनेटली अपग्रेड करने की कोई जरूरत नहीं है

 ऐसे भी ये औरा कार्ड और प्रिविलेज कार्ड में कुछ ज्यादा बेनिफिट आपको नहीं मिल जाता है जब भी कोई कार्ड अपग्रेड ऑफर आता है ना तो उसमें कुछ खास उतना एडिशनल बेनिफिट आपको ज्यादा देखने को नहीं मिलता है ठीक है वैसे पर्सनल चॉइस होगा आपका मैं आपको यहां पे बता देता हूं अपग्रेड कैसे करना है ठीक है तो अगर आपको कार्ड अपग्रेड करना है अगर मुझे यहाँ पे औरा कार्ड में अपग्रेड करना है तो मैं इसे सेलेक्ट करूंगा.

यहाँ पे इसका जॉइनिंग चार्ज, एनवायर चार्ज यहाँ पे लिख करके आएगा. यहाँ पे मेरा एड्रेस आ जाएगा. यहाँ पे अच्छे से एक बार चेक कर लीजिएगा क्योंकि कार्ड जब डिलीवरी होगा तो आपको इसी एड्रेस में देखने को मिलेगा. आपको यहाँ पे टर्मशन कंडीशन है उसे यहाँ पे एक्सेप्ट करना होगा. उसके बाद आपको यहाँ पे एम पिन डालना होगा. एम पिन क्या होता है? जो एक्सेस मोबाइल एप्लीकेशन में आप लॉगिन करने के लिए एम पिन डालते हैं उस पिन को यहाँ पे फीलअप करेंगे.

जैसे मैं यहाँ पे एम पिन फीलअप करता हूँ. यहाँ पे लिखा आ जाएगा कांग्रेचुलेशन आपका कार्ड जो है अपग्रेड हो चुका है. डेफिनेटली मैं अपग्रेड नहीं करने वाला हूँ. बस प्रोसेस यहाँ पे आपको लाइव के लिए इतने दूर तक मैं यहाँ पे आ चुका हूँ. अगर आपको अपग्रेड करना होगा तो इस तरीके से आप घर बैठे अपने एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को यहाँ पे अपग्रेड कर सकते हैं, ठीक है? तो मैंने लाइव प्रूफ के साथ बता दिया क्योंकि बहुत सारे लोगों को ऑफर आते रहता है.

मेरी तरफ से रिकमेंडेड नहीं रहेगा. अगर आपको लाइफ टाइम फ्री कार्ड मिला है तो डेफिनेटली उस कार्ड को आप यूज करिए. ज्यादा करके उससे आप बेनिफिट आप यहाँ पे निकाल सकते हैं. ठीक है? सही था आज की article हेल्प मिलेगा. प्लीज article को लाइक करिएगा. और अभी एक ऑफर चल रहा है. एयरटेल, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड बिना किसी जॉइनिंग चार्ज के आपको यहाँ पे दिया जा रहा है.

मैंने लाइव प्रूफ के साथ ऑलरेडी article बना रखा है. तो यहाँ पे आप क्लिक करके इस article को भी जरूर एक बार यही था आज की article मिलते हैं अगले article के साथ तब तक के लिए जय हिंद, जय भारत.

Previous articleHDFC Credit Card Cibil Score Wrong Reporting
Next articleHDFC Credit Card Apply 2023 | Hdfc Credit Card Apply kaise kare 2023
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है RAJAN GOND और मैं इस ब्लॉग पर make money online, blogging, youtube, social media and most important information टेक्नोलॉजी और डेली न्यूज़ से रिलेटेड पोस्ट अपलोड करता हूं और आपको अच्छी जानकारी देने की हर रोज कोशिश करता हूं मैं 12th class में ग्रेजुएशन करता हूं और मैं ऑनलाइन क्लासेस करके कुछ नया सीखता हूं और आपके लिए भी कुछ नया लेकर आता हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here