HDFC Credit Card Cibil Score Wrong Reporting

0
1454
HDFC Credit Card Cibil Score Wrong Reporting
HDFC Credit Card Cibil Score Wrong Reporting

सो गाइस रिसेंटली मुझे एक कमेंट रिसीव हुआ कि हमारा जो एचडीएफसी बैंक credit  card है (HDFC Credit Card Cibil Score Wrong Reporting )उसमें जो हमें लिमिट ऑफर किया गया है वो सेम लिमिट हमारे सिविल स्कोर में शो नहीं किया जाता है वहां पे थोड़ा सा कम लिमिट शो किया जाता है तो इसके पीछे क्या रीजन है क्या इससे हमारा सिविल स्कोर इम्पेक्ट करेगा इसे कैसे ठीक करना है इसके ऊपर हम लोग इस article में थोड़ा डिटेल में बात करने वाले हैं

HDFC Credit Card Cibil Score Wrong Reporting

तो आज जो है सोलह मार्च दो हज़ार तेईस से पूरे छह साल कंप्लीट हुए हैं. तो बहुत-बहुत शुक्रिया आप सभी लोगों का जितने लोग पहले से जुड़े हुए हैं जितने लोग अभी इस चैनल से जुड़े हैं. तो बहुत-बहुत शुक्रिया इतना आप लोगों ने सपोर्ट दिखाया इस पूरे छह साल में हमने पाँच लाख से ऊपर सब्सक्राइबर भी कम्पलीट किया है. तो ऐसे ही आप लोग सपोर्ट बनाए रखें.

एक छोटा सा अपडेट था. मैंने बताना जरूरी समझा. ठीक है? तो चलिए आप लोग टॉपिक के ऊपर आते हैं. तो सबसे पहले मैं अपने credit  card का लिमिट दिखाना चाहूँगा. मेरे पास एचडीएफसी बैंक का मिलेनिया credit  card है. जिसमें क्लियरली यहाँ पे मेंशन किया गया है कि नाइंटी मेरे इस credit  card का लिमिट है। ठीक है? अब चलिए मैं यहाँ पे सिविल स्कोर चेक करता हूँ, यहाँ पे आपको दिखाता हूँ कि मेरा यहाँ पे कितना लिमिट शो किया जा रहा है।

तो अभी मेरा यहाँ पे credit  स्कोर जो है seven eighty four यहाँ पे दिखाया जा रहा है। और जस्ट मैं यहाँ पे credit  card वाले सेक्शन में जाता हूँ। यहाँ पे आप देख सकते हैं ये मेरा एचडीएफसी बैंक का credit  card है, जो बाईस जनवरी दो हजार बीस को यहाँ पे issue किया गया था।

 और इसका जो टोटल credit  लिमिट यहाँ पे शो किया जा रहा है, वो यहाँ पे फिफ्टी टू थाउजेंड वन हंड्रेड सिक्सटी सेवन शो किया जा रहा है। तभी मैंने आपको दिखाया, मेरा credit  card का लिमिट नब्बे हजार रुपया है। लेकिन यहाँ पे सिविल में मेरा यहाँ पे लिमिट जो है, यहाँ पे कम शो किया जा रहा है। तो आखिरकार इसके पीछे रीजन क्या है इसके ऊपर हम लोग यहाँ पे discuss करने की कोशिश करेंगे।

 सबसे पहली बात बहुत सारे लोग ये सोच रहे होंगे कि सिर्फ मेरे साथ ही ऐसा हुआ है यानी कि वो लोग खुद के ही सिविल स्कोर को blame कर रहे हैं कि वहाँ पे गलत रिपोर्टिंग की गई है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है मैं आपको clearly बताना चाहूंगा कि एचडीएफसी बैंक के almost सभी users के साथ ये चीज होता हुआ आपको मिलेगा सभी लोगों को जो सिविल में रिपोर्टिंग की जाती है एचडीएफसी बैंक की तरफ से वो यहाँ पे थोड़ा कम लिमिट करके ही शो किया जाता है। तो ऐसा बिल्कुल नहीं कि ये सिर्फ आपके साथ हो रहा है ये almost सभी लोगों के साथ यहाँ ठीक है। पहला क्वेश्चन का आंसर हो गया।

दूसरा क्वेश्चन का आंसर ये हुआ कि इससे क्या हमारा सिविल स्कोर इम्पैक्ट करेगा? क्योंकि obvious सी बात है नब्बे हजार अगर मेरा लिमिट है। तो मैं तो थर्टी परसेंट नब्बे हजार के बेसिस पे कैलकुलेट करके वहां ट्रांजेक्शन करूंगा। और मेरे सिविल में जब यहां पे बावन हजार यहां पे शो किया गया है। तो बावन हजार का थर्टी परसेंट तो थोड़ा कम हो जाएगा। तो क्या इससे सिविल स्कोर इम्पैक्ट करेगा तो definitely impact करेगा

 क्योंकि जो सिविल को यहाँ पे एचडीएफसी बैंक बताएगी। तो इनको एचडीएफसी बैंक की तरफ से डेटा मिलेगा credit लिमिट का उसके basis पे ये लोग calculate करेंगे तो obvious सी बात है आपका सिविल पे ये impact यहाँ पे कर सकता है thirty परसेंट utilization ratio के basis पे, ठीक है?

तो ये क्वेश्चन का भी आंसर हो गया। अगला यहाँ पे ये है कि आखिरकार इसका सोल्यूशन क्या है? क्यों एसडीएफसी बैंक इस तरीके का सभी लोगों के साथ कर रही है? तो देखो इसका अभी तक कोई भी सोल्यूशन नहीं है। और बैंक के तरफ से भी मैंने बहुत बार कांटेक्ट करने की कोशिश किया, मैंने मेल भी किया। लेकिन इसका कोई भी मुझे सटीक जवाब नहीं मिला है कि इस तरीके के वो लोग रिपोर्टिंग वहाँ पे क्यों करते हैं?

 तो अभी तो फिलहाल मैं यही बोल सकता हूँ कि इसके ऊपर अभी कुछ नहीं किया जा सकता है। फर्दर हम लोग कुछ अगर आप बोलो तो स्टेप्स यहाँ पे लेने की कोशिश करेंगे, एचडीएफसी बैंक को बारे में थोड़ा अवेयर करने की कोशिश करेंगे लेकिन अभी कोई टिल देट यहाँ पे कोई सोल्यूशन तो नहीं है.

क्योंकि एचडीएफसी बैंक किसी के भी नहीं सुन रहा वो लोग जो रिपोर्टिंग कर रहे हैं वही बेसिस पे यहाँ पे होने वाला है. तो इस article से मैंने क्लियर कट आपको ओपिनियन बता दिया, एक आपको डिटेल दे दिया. कि ये सभी लोगों के साथ ऐसा हो रहा है. और इसका भी कोई सोल्यूशन मेरी नजर में तो नहीं है. अगर आपके पास है तो कुछ अगर ट्रिक वगैरह है तो आप डेफिनेटली कमेंट करके बता सकते हैं.

लेकिन मैंने जहाँ तक कोशिश किया तो अभी मुझे कोई भी इसका सोलूशन नहीं मिला है. तो यहाँ पे मैंने क्लियर कट बता दिया है. तो अगर आपको article थोड़ा बहुत भी हेल्प लगा प्लीज article को लाइक करें और इस article को शेयर करिए. कि सारे लोग परेशान होते हैं कि सिर्फ मेरे साथ ही ऐसा हो रहा है. ऐसा बिल्कुल नहीं है. बहुत सारे लोगों के साथ इस तरीके का हो रहा है.

ठीक है. और सिविल स्कोर अगर आप फ्री में चेक करना चाहते हैं

Previous articleICICI Mine Credit Card Launched 2023 | ICICI Mine Credit Card 2023
Next articleAxis Credit Card Upgrade 2023
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है RAJAN GOND और मैं इस ब्लॉग पर make money online, blogging, youtube, social media and most important information टेक्नोलॉजी और डेली न्यूज़ से रिलेटेड पोस्ट अपलोड करता हूं और आपको अच्छी जानकारी देने की हर रोज कोशिश करता हूं मैं 12th class में ग्रेजुएशन करता हूं और मैं ऑनलाइन क्लासेस करके कुछ नया सीखता हूं और आपके लिए भी कुछ नया लेकर आता हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here