Phonepe Safe Card Launched | Phone Pe Safe Card Kya hai

0
17668
Phonepe Safe Card Launched
Phonepe Safe Card Launched
Phonepe Safe Card Launched
Phonepe Safe Card Launched

फोनपे ने आरबीआई के रूल के हिसाब से एक नया सर्विस लॉन्च किया है phone pe safe card. सो इस article में डिटेल में जानेंगे क्या है ये सर्विस कैसे आपके लिए बेनेफिशियल रहेगा डिटेल में कवर करेंगे सो प्लीज article को लाइक कर दीजिएगा|

Phonepe Safe Card Launched | Phone Pe Safe Card Kya hai | What Is Phone Pe Safe Card | Phone Pe Token

 सो इसके लिए मैं लाइव प्रूफ के साथ बात करना चाहूँगा तो आप भी गूगल कर सकते हैं आपको बहुत सारे आर्टिकल्स मिल जाएंगे कि फोन पे safe card लॉन्च किया गया है क्या है इससे क्या बेनिफिशियल होगा डिटेल में आप आके पढ़ सकते हैं क्रॉस चेक कर सकते हैं लेकिन easy language में सिंपल सा समझा दूंगा तो इसके लिए आप फोन पे ऐप obvious सी बातें ओपन करेंगे।

ऐप ओपन करने के बाद आपको अपने प्रोफाइल वाले सेक्शन में जाना है, उसके बाद view all payment method में click करेंगे तो आपके जितने भी debit and credit card फोन पे से लिंक होते हैं, वो obvious सी बात है, आपको front पे दिखा दिए जाते हैं, तो ये सर्विस पहले है क्या, उसको पहले अच्छे से समझिए। आपको शायद याद होगा, मैंने आपको एक article बना के दिया था|

Phone Pe Safe Card Kya hai

 कि आरबीआई ने सिस्टम को लांच किया है। इसका मतलब ये हुआ कि कोई भी वेबसाइट या आपके क्रेडिट card या डेबिट card के डिटेल को अपने ऐप में सेव नहीं कर सकती है तो उसी को ध्यान में रखते हुए फोनपे ने सेव card लॉन्च किया है जिसमें क्या है कि अगर आप अभी अपने डेबिट एंड क्रेडिट card को यहाँ पे सेव कर देते हैं तो वो card का डिटेल एज अ टोकन के जरिए सेव किया जाएगा|

 ना कि आपके card का पूरा नंबर सीबीबीबी और यहाँ पे एक्सपायरी डेट के साथ सेव किया जाएगा तो इससे क्या होगा कि अगर इन के इस फोन पे का डाटा लीक हो जाता है तो आपके क्रेडिट एंड डेबिट card का डाटा लीक नहीं होगा क्योंकि वो तो सेव हुआ ए टोकन के फॉर्म में तो that’s why ये सर्विस काफी अच्छा हो जाता है। I think so मैंने समझाने की कोशिश किया हूँ आप समझ गए होंगे।

 तो इसके लिए कुछ खास आपको नहीं करना है add a न्यू card में आप click करेंगे आप यहाँ पे अपना card का नंबर डालेंगे expiry date डालेंगे डालेंगे और नीचे में लिखा हुआ आप देखेंगे कि दो rupees will be deducted to authenticate this card will be reverse within twenty four hour इस card को authenticate करने के लिए कि ये card आपका है या नहीं है|

 इसके लिए दो रुपया का एक transaction अभी किया जाएगा जैसे ही ये transaction हो जाता है चौबीस घंटे के अंदर आपका दो रुपया भी कर दिया जाएगा। नीचे में देखिए क्लियरली लिखा है कि दिस card विल बी सिक्योरली सेव फॉर ए फास्टर पेमेंट एक्सपीरियंस मतलब ये card को सेव किया जा रहा है|

 फास्टर एक्सपीरियंस के लिए मतलब आपको कोई भी card डिटेल डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आरबीएन आपके सामने दो ऑप्शन रखा है या तो आप सिस्टम के साथ card को लिंक कर लीजिए नहीं तो बार-बार आकर के किसी भी ऐप या वेबसाइट में पूरा card का नंबर डालिए सीबीवी डालिए एक्सपायरी डेट डालिए तब जाकर के ट्रांजेक्शन होगा|

 तो बहुत सारे ऐप जैसे कि दो दिन पहले मैंने आपको article बना के दिया कि क्रेड ने भी ये सिस्टम लांच क्रेड में भी आपको ये करने का ऑप्शन मिलेगा और क्रेड वाले तो पचास रुपया फ्री में भी दे रहे हैं इस चीज को करने के लिए.

तो ये article को आप जाके देख सकते हैं. लिंक मैं डिस्क्रिप्शन में दे दूंगा. तो चलो मैं यहाँ पे अपने card का नंबर डालता हूँ, एक्सपायरी डेट एंड डाल के दो रुपये का ट्रांजेक्शन कर लेता हूँ. सो यहाँ पे card डिटेल मैंने डाल दिया है. ऐड पे जस्ट क्लिक करूंगा, तो ये दो रुपया का ट्रांजैक्शन करेगा, ओटीपी आएगा, ओटीपी आप फीलअप करेंगे, जैसे एक शॉपिंग करते हैं नॉर्मल सा, वैसा यहाँ पे आपका ट्रांसक्शन हो जाना है, तो थोड़ा सा टाइम लिया जा रहा है.

सो मैंने यहाँ पे ओटीपी डाल दिया, जस्ट मैं समिट पे क्लिक करूंगा, तो दो रुपये का ट्रांजैक्शन जैसे ही ये transaction होगा इसका मतलब ये हुआ कि आपने जो card को अभी यहाँ पे डाला है वो as a टोकन के जरिए सेव किया जाएगा ना कि आपके card का पूरा detail के जरिए सेव किया जाएगा|

 तो just मैंने यहाँ पे देखो ऐड कर दिया रिफ्रेश करता हूँ लेकिन फिर भी मेरा यहाँ पे card शो नहीं किया जा रहा है लेकिन मैं transaction तो किया है तो अब देखना है कि क्या transaction के समय वो card दीखता है या नहीं दीखता मैंने अभी यहाँ पे पेटीएम payment बैंक का यहाँ पे card डाला था तो चलो मैं एक यहाँ पे रिचार्ज करता हूँ और रिचार्ज करने के बाद देखता हूँ कि वो card यहाँ पे शो करता है|

 या नहीं ओके देखिए डेबिट card पे शो ये देख पाएंगे, पेटीएम, वीजा लिखा हुआ आ रहा है लेकिन card का कोई नंबर का नामोनिशान नहीं है, मतलब एक भी नंबर शो यहाँ पे नहीं किया जा रहा है। इसका मतलब ये हुआ कि card का नंबर सीवीबी एक्सपायरी सेव नहीं हुआ है। उस card को एस अ टोकन के जरिए सेव किया जा रहा है, जो कि यहाँ पे दिखाया नहीं जा रहा है, क्या टोकन नंबर है।

 लेकिन वो transaction होगा तो वो टोकन के basis पे ही होगा। तो एक बहुत ही अच्छा फीचर है, फोन पे भी इसे फॉलोअप कर रही है। धीरे-धीरे आपको अमेजॉन, फिफ्ट card सारे जितने ऑनलाइन वेबसाइट है, सारे आपको ये फॉलो करते हुए मिल जाएंगे क्योंकि आरबीआई का ये स्ट्रिक्ट रूल है कि आप पर्सन के card डिटेल को सेव नहीं कर सकते हैं,

 या तो आप उसे टोकन के जरिए बना लीजिए, नहीं तो आपको बार-बार फिर card का नंबर हर बार जाकर के डालना पड़ेगा, तो बहुत ही अच्छा फीचर है, कमेंट करके आप लोग जरूर बताएं आपको ये फीचर कैसा लगा, आप use करेंगे या नहीं करेंगे, इस पे कोई जोर जबरदस्ती नहीं होगा, ठीक है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here