Phonepe Credit Score Check Launched

0
22805

अब आप phone pe app के जरिए भी अपना credit या सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं. इस article में लाइव प्रूफ के साथ बात करेंगे. सो प्लीज इस article को लाइक कर दीजिएगा.

article. सो सबसे पहले मैं आप सभी लोगों को थैंक यू बोलना चाहता हूं क्योंकि आप सभी लोगों ने मिलकर आई नो ये काफी बड़ा सभी लोगों के लिए जो कि आप लोगों के सपोर्ट के बिना पॉसिबल नै तो बहुत ही बहुत शुक्रिया आप सभी लोगों के लिए और हमने एक छोटा सा सेलिब्रेशन भी घर में किया है|

Phonepe Credit Score Check Launched | Phonepe se Credit Score kaise check kare | Phonepe Credit Score

 तो उसका मैंने ब्लॉग में article अपलोड किया है तो आप चाहो तो उस article को भी जाके चेकआउट कर सकते हो सो बहुत-बहुत शुक्रिया आप सभी लोगों के लिए ऐसे ही सपोर्ट बनाए रखें काफी दूर तक हमें अभी जाना है.

चलिए हम लोग जो है मेन टॉपिक के ऊपर बात करते हैं कि कैसे आप phonepe के जरिए अपना credit या सिविल स्कोर चेक कर सकते हैं. तो देखिए ये जो ऑप्शन आया है वो आपका phone pe बिजनेस app में आया है. phone pe बिजनेस आई थिंक सो बहुत सारे लोग जान हैं अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो दो मिनट के अंदर phone pe बिजनेस अकाउंट में अकाउंट बनता है.

article को डिस्क्रिप्शन में लिंक दे दे रहा हूँ आप जा के उस article को देख लीजिए एक अकाउंट क्रिएट कर लीजिए. तो जैसा आप अकाउंट क्रिएट करेंगे, एप्प ओपन करेंगे, इस तरीके का इंटरफ़ेस आता है. आपको जो है प्रोफाइल वाले सेक्शन में कॉर्नर में यहाँ pe क्लिक करना है, तो आपको यहाँ pe फोर्थ लास्ट नंबर में credit स्कोर लिखा हुआ मिलेगा. जस्ट आप इस credit स्कोर वाले सेक्शन में क्लिक कर लेंगे.

तो यहाँ pe बताया जाएगा कि आप जो है phonepe के जरिए भी अपना यहाँ pe credit स्कोर चेक सकते हैं. तो जस्ट आप यहाँ pe टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करेंगे और योर credit स्कोर में क्लिक करेंगे. तो यहाँ pe बताया जा रहा है कि आपको अपना credit स्कोर क्यों चेक करना चाहिए. कुछ डिटेल्स बताए जाएंगे तो नीचे में आपको दो ऑप्शन मिलेगा. सबसे पहले रजिस्टर्ड टू सिविल वेबसाइट या लॉगिन तो अगर आपके पास सिविल में कोई आलरेडी अकाउंट बना हुआ है तो आप यहाँ pe लॉगिन करके वहाँ pe साइन अप करके स्कोर देख सकते हैं.

लेकिन अगर आपका कोई भी यहाँ pe अकाउंट नहीं बना हुआ है तो आप रजिस्टर्ड टू सिविल वेबसाइट में क्लिक करेंगे. जैसा आप इस क्लिक करते हैं अगला इंटरफेस जो खुलकर आएगा वो ऑब्वियस सी बात है सिविल की तरफ से ही ऑफिशियल खुलकर आता है. जैसे कि आप paytm में भी अपना सिविल स्कोर चेक करेंगे तो वो सिविल का ही वेबसाइट से सारा डिटेल देता है.

अमेजॉन में भी अगर आप अपना सिविल स्कोर चेक करेंगे तो उसमें भी आपको सिविल के वेबसाइट से ही सारा डिटेल दिया जाता है. तो जस्ट आप यहाँ pe क्या करेंगे. फर्स्ट टाइम अगर आप यूजर होंगे तो अपना ईमेल एड्रेस डालेंगे, आप एक पासवर्ड यहाँ pe क्रिएट करेंगे. फर्स्ट नेम डालेंगे, लास्ट नेम डालेंगे. आईडी टैप में आप कुछ भी डाल सकते हैं, वोटर आईडी हो गया, लाइसेंस है, आपका पैन कार्ड का नंबर आप डाल सकते हैं.

जो भी डिटेल आप सेलेक्ट करेंगे, आईडी नंबर यहाँ pe डालेंगे. डेट ऑफ़ बर्थ आपको यहाँ pe फीलअप करना है, मोबाइल नंबर फीलअप करने के बाद जस्ट आप कंटिन्यू में क्लिक करेंगे. जैसा कंटिन्यू में यहाँ pe क्लिक करते हैं, आपके मोबाइल phone नंबर में एक ओटीपी आएगा. उस ओटीपी को फिलअप करने के बाद आपका अकाउंट यहाँ pe क्रिएट हो जाता है. फिर आपने जो ईमेल एड्रेस और पासवर्ड जो यहाँ pe दिया है, उसी ईमेल एड्रेस और पासवर्ड के जरिए यहाँ pe लॉग इन करके अपना सिविल स्कोर चेक कर हैं.

तो ऑलरेडी मेरे पास अकाउंट है तो जस्ट मैं आपको यहाँ pe लॉग इन करके दिखाता हूँ. तो ये जस्ट मैंने यहाँ pe टंशन कंडीशन एक्सेप्ट किया. लॉग इन pe किया, क्लिक किया, जैसे मैं लॉग इन pe क्लिक करता हूँ. यहाँ pe यूजरनेम और पासवर्ड डाल के इंटर करके आपको credit स्कोर दिखा देता हूँ. सो यहाँ pe मैंने डिटेल्स फीलअप कर दिया है. जस्ट मैंने यहाँ pe इंटर pe क्लिक करूंगा.

जैसे इंटर pe मैं यहाँ pe क्लिक करता हूँ, थोड़ा सा peज लोडिंग लेगा. और ये आपका जो है एक्यूरेट यहाँ pe जो भी आपका सिविल स्कोर होगा वो यहाँ pe शो कर देता है. जैसे की मेरे केस में सात सौ सत्तर यहाँ pe दिखा जो कि आई थिंक सो गुड है स्टैण्डर्ड में ही अच्छा खासा आता है. उसके बाद फिर यहाँ pe आप जाएंगे तो वैसे कुछ खास डिटेल यहाँ pe नहीं आ रहा है.

credit रिपोर्ट में जाएंगे तो आपको credit रिपोर्ट का सारा डिटेल यहाँ pe मिल जाएगा जैसे कि जस्ट वही सेम है. जैसा आप अगर आप paytm में भी चेक करेंगे तो यही ऑप्शन खुलकर आएगा, अकाउंट इनफार्मेशन हो गया, उसके बाद इंक्वायरी आपने जो भी किया है, वो यहाँ pe दिखेगा. तो सेम जो अमेजॉन में मिलता है. paytm में मिलता है, वहीं सेम चीज आपको phone pe में भी आप करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

तो यही था आज की article, मैंने डिटेल में आपको दिखाया. कि कैसे आप के जरिए phone pe बिजनेस app के जरिए अपना credit score check कर सकते हैं। वैसे मैंने यहाँ pe अमेज़न और paytm दोनों के ऊपर article बना रखा है तो आप चाहें तो अमेज़न और paytm के जरिए भी अपना credit score check कर सकते हैं और ये बिल्कुल फ्री में होता है ठीक है कोई भी पैसा देने का जरूरत नहीं है|

 अगर आप phone pe से कर रहे हैं अमेज़न से कर रहे हैं paytm से कर रहे हैं ये बिल्कुल फ्री है कोई भी आपको पैसा देने की जरूरत नहीं है और बहुत सारे लोगों का question रहता है कि क्या हम लोग इस तरीके से phone pe, paytm, अमेज़न से credit score बार-बार check करते हैं तो क्या हमारा और कम होता है तो इसके ऊपर हमने डिटेल में article बना रखा है एक्चुअल में जो मैंने लाइव प्रूफ के साथ बात किया है तो इस article को आप जा के देख सकते हैं तो आपका ये भी डाउट क्लियर हो जाएगा.

सही था आज की article आई थिंक सो मैंने सारा कुछ डिटेल में समझा दिया है तो article अगर हेल्पफुल लगे प्लीज article को लाइक करिएगा. कोई डाउट कमेंट करना भूलें, पर्सनल कोई सेक्शन चाहिए तो इंस्टाग्राम मैसेज कर सकते हैं. विद इन ट्वेंटी फोर आपकी क्वेरी को सॉल्व करने की कोशिश करूंगा.

सो मिलते हैं article के साथ. तब तक के लिए जय हिंद, जय भारत.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here