हेलो मेरे प्यारे भाई लोग जैसा कि आप लोग जानते है कि हम लोग अपने SBI के Account से पैसे रुपयों को निकालने के लिए लंबी लंबी लाइनों में घंटो 2 घंटो तक खड़ा होना पड़ता है और काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
तो इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए बनाया गया है (Sbi bank ka atm pin kaise banaye 2021?) एटीएम मसीन जिसमे आप अपने Atm Card/debit Card की मदद से पैसे को निकाल सकते है हालांकि जब हम नया Atm Card पहले प्राप्त करते थे।
Sbi bank ka atm pin kaise banaye 2021
तो हमें फिर एक पिन SBI की तरफ से मिलता था जिसे हम use कर के अपने डेबिट कार्ड से पैसे को निलते थे लेकिन वर्तमान समाय ने इसके नियमो में बदलाव आया है और इस बदलाव में आप को अपना खुद ही एटीएम पिन बनना पड़ता है।
और आप पहले कभी पिन बनाया नही है इसलिए आप नही बना पाते है लेकिन आज मैं आप को पूरे detail से बताऊंगा तो आप ध्यान से पोस्ट को पढ़े।
ATM मसीन से Atm Pin कैसें Generate करें ?
दोस्तो आप को Atm मसीन द्वारा अपने एटीएम का पिन बनना है तो आप मैंने स्टेप के द्वारा अच्छे से बताने की कोसिस करी है तो आप स्टेप्स को फॉलो करें
स्टेप1 :- Atm का नया पिन बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने आसपास के Atm मसीन के पास चले जाय और आप को एटीएम मसीन के पास जाने से पहले अपना एटीएम कार्ड और Sbi Account Number और अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर जो आप ने बैंक में दिया हो उसको लेकर आप एटीएम मसीन पर पहुंचे।
स्टेप2 :- ATM मसीन के पास आने के बाद आप एटीएम मसीन में अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को स्वाइप करना है|
उसके बाद आप को एटीएम मसीन के स्क्रीन पर बहुत सारे option दिखेंगे तो आप को सबसे नीचे में Pin Generation का एक option दिखेगा तो आप उसपर क्लिक कर दे।
फिर आप को Please Enter Your 11 Digit Account Number लिखा हुआ दिखेगा तो आप को यहाँ पर अपना 11 डिजिट का एकाउंट नंबर डालना है जो आप के sbi एकाउंट के पासबुक के पहले page पर ही होता है आप देख कर सही से डाल दे फिर नीचे में Confirm और Cancel लिखा दिखेगा तो आप Confirm पर click करें।
अब आप को एक और नया पेज दिखेगा जिसमें आप को Please Enter Your 10 Digit Mobile Number लिखा हुआ मिलेगा तो आप यहाँ पर अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालना है फिर नीचे कन्फर्म कर देना है अब एक और पेज आएगा तो आप फिर से बस कन्फर्म कर दे|
उसके बाद आप को atm स्क्रीन पर Your Pin Generation Transaction is successfull लिखा हुआ मिलेगा अब आप के ragister मोबाइल number मे otp आएगा लेकिन इससे आप ण्य तो अभी पैसे को निकाल सकते है|
और न ही online shopping कर सकते है अभी आप को खुद का पिन यहाँ पे बनना होगा तो चलिए जानते है ।
स्टेप3 :- जब आप के मोबाइल नंबर पे पिन otp आ जाता है तो आप को 24 घंटे के अंदर नया पिन बनना होता है और ये otp अंक में नही होता है ये इंग्लिश में लिखा होता है जैसे :- zero seven इस तरह से लिखा हुआ दिखेगा ये यार अक्चर में लिखा होता है मतलब चार डिजिट का होता है तो चलिए आगे का प्रोसेस जानते है।
स्टेप4:- अब आप को फिर से अपना atm कार्ड एटीएम मसीन में स्वाइप करना है लेकिन इस बार आप को पहले ही नंबर वाले option पर क्लिक करना है|
जहाँ Banking लिखा दिखेगा उस पर click करना है उसके बाद आप को लेंग्वेज सेलेक्ट करने को बोलेगा तो आप हिंदी या इंग्लिश दोनों में से कोई एक पर क्लिक कर दे उसके बाद में आप को बोलेगा की आप 10 से 99 तक के अंक में से कुछ भी डाले तो आप यहाँ पर 10 से 99 के बीच मे से कोई भी अंक ले सकते है जैसे :- 23 या और कुछ फिर आप को नीचे yes पर click करना है।
अब आप को screen पर लिखा दिखेगा please enter your pin तो यहाँ पर आप को आप के नंबर पे जो चार अंक का पिन या otp आया होगा उसको यहाँ पर डाले अब आप को एक नया इंटरफ़ेस दिखेगा जिसमे आप को pin Change का option देखेगा|
तो उसपे क्लिक करे फिर आप को यहाँ पर अपने मन से कोई भी 4 डिजिट का पिन डाल देना है जो आप रखना चाहते है उसके बाद ये आप को बोलेगा please re-enter your pin तो अभी पहले जो पिन डाले थे फिर आप डाल दे।
अब आप को थोड़ा देर इंतजार करना है उसके बाद आप को स्क्रीन पर Your Pin Has Been Chenge Successfully लिखा मिल जाएगा इसका मतलब है|
आप का नया पिन बन गया है अब आप इस पिन की मदद से online शॉपिंग और एटीएम मसिस से पैसे भी बहुत आसानी से निकाल सकते है अब दोस्तों कुछ लोगो को प्रॉब्लम होती है उनके मोबाइल नंबर पे sbi का otp नही आता है अगर आप के भी नंबर पे otp नही आ रहा है तो नेक्स्ट स्टेप को पढ़े।
SBI में नंबर रजिस्टर कैसे करें ?
दोस्तो otp ना आने के प्रॉब्लम से आप को sbi में जा कर अपना नंबर अपने बैंक एकाउंट से link करना होगा नंबर लिंक करने के लिए आप को अपने sbi ब्रांच में जाना है और वहाँ से आप को नंबर रजिस्टर करने वाला फॉर्म लेकर आना है और इस फॉर्म को भर के आप अपने sbi ब्रांच में जमा कर दे|
आप का नंबर थोड़ी देर में अपडेट हो जाएगा मतलब रजिस्टर हो जाएगा एक और तरीका है जिससे घर से ही नंबर रजिस्टर कर सकते है इसके लिए आप को sbi की ऑफिशियल साइट पर जा कर लोग इन कर के फिर नंबर रजिस्टर कर सकते है|
लेकिन आप को इसके बारे में जानकारी नही है. तो आप अपने बैंक में जाकर ही फॉर्म भर के register कर दे।|
फिर आप ऊपर में बताए गए Steps को फॉलो करें और अपना Pin बना ले ये तो Number की बात हो गयी अब कुछ लोग ऐसे भी है|
जो अपने ATM Card/Debit Card का pin भूल गए है तो वो पिन को फिर से कैसे बना सकते है मतलब forgot कैसे कर सकते है तो इसके बारे में भी अच्छे से जान लेते है ।
ATM pin भूल गए नया कैसे बनाएं?
दोस्तों अगर आप अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड का पिन भूल गए है तो अब आप अपना नई एटीएम कार्ड का पिन बनना चाहते और इसके लिए आप को अपना पिन फॉरगॉट करना होगा तो चलिए जानते है|
कैसे करे तो आप को अपने मोबाइल में sbi एकाउंट में रजिस्टर नंबर से एक मैसेज करना होगा तो अब आप बोलोगे की क्या मैसेज करना है और किस नंबर पे सेंड करना है तो आप को मैं बताता हूं क्या message लिखना है और किस number पर send करना है आप को मैसेज में इंग्लिश के बड़े अक्चर में PIN लिखना है उसके बाद एक बार इस्पेस देना है।
ATM pin भूल गए नया step by step
फिर अपने एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के ऊपर जो नंबर है उसके लास्ट के चार नंबर को आप को type करना है अब आप को फिर एक इस्पेस देना है और अपने बैंक एकाउंट के नंबर के लास्ट के चार अंक को डालना है|
और 567676 पर सेंड कर देना है उसके बाद आप के नंबर पे एक otp आएगा जो इंग्लिश में फाइव टू सिक्स जीरो इसी तरह का नंबर आएगा तो एटीएम मसीन के पाश जाना है फिर atm card डेबिट कार्ड को स्वाइप करना है फिर बैंकिंग में जाना है|
आप से आप की भाषा सेलेक्ट करने को बोलेगा आप अपना भासा चुन लीजिये उसके बाद आप से पिन मांगेगा तो आप को जो अभी मैसेज आया है उसी को डालना है उसके बाद आप को बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे जिसमे आप को pin चेंज का भी option दिखेगा तो आप वहाँ से फिर अपना नई पिन बना सकते हो इसके बाद का स्टेप मैंने ऊपर बताया है वही चीज आप यहाँ भी कर के बना सकते है ।
दोस्तो अब आप atm card डेबिट कार्ड पिन बनाना सीख गए होंगे और बुले हुए पिन को फॉरगेट करना भी सिख गए होंगे तो दोस्तो अगर अब भी प्रॉब्लम है तो कमेंट करें।
Hi it’s me, I am also visiting this web page on a regular basis, this web page is genuinely fastidious and the people are truly sharing good
thoughts.
incredibly good examination. I hope you could continue to activity so that you can set insight around the readers with this website.
Furthermore visit my own site to get all the latest posts about togel.
Nice post. I was checking continuously this blog and
I’m inspired! Very helpful information particularly the remaining section :
) I care for such information a lot. I was seeking this particular information for a long time.
Thanks and good luck.