Sbi Home Loan Apply Full Details | SBI Home Loan Intrest Rate

0
4569
Sbi Home Loan Apply Full Details
Sbi Home Loan Apply Full Details

आज के इस article में हम लोग एसबीआई होम लोन के बारे में बात करेंगे. कि आप कैसे घर बैठे एसबीआई होम लोन को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो. इसके क्या फीचर्स एंड बेनिफिट है. एस अ सेलरेड पर्सन या एस अ सेल्फ इंप्लाइड आपसे क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लिए जाते हैं, इस article में डिटेल में कवर करेंगे सो प्लीज article को लाइक कर दीजिएगा.

Sbi Home Loan Apply Full Details | SBI Home Loan Intrest Rate | SBI Home loan Apply 2023 Process Sbi

तो सबसे पहले हम लोग एसबीआई होम लोन के फीचर्स एंड बेनिफिट के बारे में बात करेंगे. जिसमें सब low interest rate यानी कि बहुत ही एक नॉर्मल से interest rate में आपको home loan एसबीआई provide करती है। दूसरा है कि जीरो processing charge मतलब आपसे कोई भी processing का चार्ज नहीं लिया जाएगा। तीसरा है no prepayment penalties मतलब आप prepayment भी करते हैं तो आपसे एसबीआई home loan में कोई भी penalty नहीं लिया जाएगा।

Introduction to SBI Home Loan and its benefits

 चौथा है home loan also available as an overdraft मतलब आप overdraft के basis पे भी एसबीआई में home loan ले सकते हैं। पांचवा है interest calculation डेली reducing बैलेंस यानी कि आपका जो इंटरेस्ट कैलकुलेट किया जाएगा वो डेली reducing बैलेंस के through किया जाता है तो ये सबसे मेन बात आपको होम लोन में चेक करना चाहिए। पांचवा है|

 कि no hidden और administrative charges कोई भी आपसे hidden charges नहीं लिया जाएगा। तो ये सारे ऐसे फीचर्स एंड बेनिफिट है जो आपको एसबीआई as ए होम लोन के तौर पे यहाँ पे प्रोवाइड करती है जो कि काफी ज्यादा बेस्ट हो जाता है। अब हम लोग बात करते हैं कि आप होम लोन कितने टेनऑस तक ले सकते हैं|

Eligibility criteria including age, income, employment status, and credit score

 और इसमें क्या आपको इंटरेस्ट रेट देखने को मिलेगा? जो टेनर बनेगा वो तीन से लेकर के तीस साल के बीच का हो सकता है और जो इंटरेस्ट किया जाएगा उसमें एसबीआई आपको एक ऑफर करती है कि होम लोन at just सिक्स पॉइंट seven जीरो परसेंट irrespective of the loan amount मतलब एक नॉर्मल सा सिक्स पॉइंट seven जीरो परसेंट के साथ आपको होम लोन ऑफर करती है तो टेनर्स भी आपको पता चल गया और इंटरेस्ट रेट क्या लगेगा वो भी आपको पता चल गया है

Required documents for SBI Home Loan application

 कैसे आप एसबीआई होम लोन घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं तो इसके दो तरीके वेबसाइट के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं और यूनो एप्लीकेशन जो एसबीआई की आती है उसके जरिए भी अप्लाई आप कर पाएंगे। लेकिन अप्लाई से पहले मैं आपको highly recommend करूंगा कि आप इनके वेबसाइट में ये इनका website है आप देख सकते हैं एसबीआई home loans का इसमें आपको नीचे में एक यहाँ पे calculators का ऑप्शन मिलेगा। मतलब आप जो भी लोन लेंगे जो भी आपका टेन और बनेगा जो भी interest rate होगा उस हिसाब से इनका calculator बता देता है कि किस तरीके से interest rate होगा और कितना आपको monthly यहाँ पे installment भी तो ये आप देख सकते हैं इस तरीके का कैलकुलेटर है.

जिसमें सबसे पहले होम लोन अमाउंट का ऑप्शन मिला है. मतलब आप कितना होम लोन अमाउंट लेना चाहते हैं तो अजूम करके चलते हैं चलिए हमें यहाँ पे पचास लाख का होम लोन चाहिए. आप कितना टेन और उसका बनाना चाहते हैं दस साल, पाँच साल, पंद्रह साल अपने हिसाब से आप सेलेक्ट कर सकते हैं. तो एक्साम्प्ल के लिए मैं यहाँ पे पंद्रह साल करता हूँ.

SBI Home Loan Intrest Rate
SBI Home Loan Intrest Rate

इंटरेस्ट रेट जो भी लगेगा उस हिसाब से यहाँ पे देख सकते हैं तो एक्साम्प्ल के लिए मैं यहाँ पे सात परसेंट समथिंग का ले लेता हूँ. तो उस हिसाब से यहाँ पे आपको साइड में बता देगा कि आपका है मंथली ईएमआई यहाँ पे क्या बनना है? क्या आप यहाँ पे इंटरेस्ट जो पे कर रहे हैं|

 वो किस अमाउंट का रहेगा और टोटल आप इस लोन अमाउंट में कितना पे करेंगे वो भी यहाँ पे खुलकर आपको सारा ट्रान्स्परेंसी के साथ वेबसाइट में बता दिया जाता है. नीचे में यहाँ पे ईएमआई चार्ट भी मिल जाएगा. आपके डिटेल्स के अकॉर्डिंग और यहाँ पे सारा टेनोस भी बता दिया जाएगा

 मंथली इंटरेस्ट क्या है और स्टैंडिंग बैलेंस क्या है?

 तो सारा यहाँ पे चार्ट के जरिए अच्छे से डिटेल में बता दिया जाता है. तो हाईली रिकमेंड है कि आप जब भी लोन अप्लाई करें. सबसे पहले इस कैलकुलेटर में आ के details चेक कर लें कि किस तरीके से आपसे लिया जाएगा। ये सारे वेबसाइट का लिंक मैं description में दे दूंगा। अब चलिए हम लोग बात करते हैं अप्लाई कैसे करना है? तो इसके लिए आप फिर होम पेज में आएंगे।

होम पेज में ही आपको अप्लाई का ऑप्शन मिलता है। जस्ट आप नीचे में यहाँ पे देख सकते हैं अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन मिलेगा जस्ट आप यहाँ पे क्लिक करेंगे। उससे पहले आपको बताया जाएगा कि आप सिंपल थ्री स्टेप के साथ यहाँ पे अप्लाई कर सकते हैं। जिसमें सबसे पहले फिल्म इनकम एंड प्रॉपर्टी डिटेल्स आपका जो भी डिटेल होगा, इनकम होगा वो आपको फिलअप करना है। दूसरे स्टेप में view and for लोन ऑफर्स आपके बेसिस पे आप जो भी detail डाले हैं|

 उस बेसिस पे जो भी आपको ऑफर किया जाएगा amount वो आपको यहाँ पे शो कर दिया जाएगा। तीसरे स्टेप में आपको complete your application आप अपने application को कंप्लीट करेंगे और चौथे स्टेप में आपका instant approval हो जाएगा यानी कि आपका लोन approve हो जाता है। तो just यहाँ पे नीचे में apply now है just मैं यहाँ पे click करूंगा। जैसा आप click करते हैं आपको basic सा detail डालना है आप already एसबीआई के customer है या नहीं है|

Types of SBI Home Loans, including regular, NRI, Flexipay, and Privilege

 वो आपको यहाँ पे पहले बताना होगा type of relationship बताना होम लोन सैलरी अकाउंट जो भी आपका अह रिलेशनशिप होगा एसबीआई के साथ वो आप बता सकते हैं। आपका अगर में अकाउंट होगा तो आप अकाउंट नंबर यहाँ पे डालेंगे और सेम उसी अकाउंट नंबर में जो मोबाइल नंबर लिंक है उसे आप यहाँ पे फीलअप करेंगे, टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करके समिट पे क्लिक करेंगे तो क्या है|

 कि आपके मोबाइल फोन में एक ओटी पे आएगा उस ओटीपी को फीलअप करने के बाद दूसरे स्टेप में आपको लोन का ऑफर दिया जाएगा कि ये अमाउंट आपको लोन ऑफर किया जा रहा है फिर सारे डिटेल्स को आप फाइनलाइज करेंगे तो लास्ट स्टेप में आपको कंप्लीट एप्लीकेशन यानी कि आपका एप्लीकेशन हो जाएगा और सारे details आपको जो भी लोन के हैं वो आपको details भेज दिए जाएंगे।

तो ये है वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करने का process अब एक और process में बताना चाहूंगा जो कि इससे भी easy है वो है आपका यूनो एसबीआई application से ऑनलाइन apply करने का process इसके लिए कुछ खास आप नहीं करेंगे|

 यूनो app में आप लॉगिन कर लेंगे लॉग इन करने के बाद ऊपर में जो थ्री लाइन होता है इसमें आप क्लिक करेंगे तो यहाँ पे आपको ऑप्शन मिलेगा लोन्स का तीसरे नंबर में देखिए लोन का ऑप्शन है आप यहाँ पे क्लिक करेंगे उसके बाद आपको ऑप्शन में ही होम लोन का ऑप्शन मिलेगा, जस्ट आप इस पे क्लिक करेंगे.

उसके बाद आपको यहाँ पे अप्लाई न्यू लोन पे क्लिक करना है, फर्स्ट में ही आपको ऑप्शन मिल जाता है. जैसा आप क्लिक करेंगे ऑटोमेटिक आपके कुछ डिटेल्स यहाँ पे प्रीफिल्ड होंगे, जैसा कि आपका नाम हो गया, डेट ऑफ़ बर्थ हो गया, कुछ डिटेल्स आपको ऑलरेडी यहाँ पे फीलअप मिलेंगे, कुछ आपको फिर से फीलअप करना होगा. सारे डिटेल्स को आप फीलअप करने के बाद, टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करने के बाद नेक्स्ट पे क्लिक करेंगे.

नेक्स्ट पे क्लिक करने के बाद आपके डेट ऑफ़ बर्थ के हिसाब से आपको एक लोन ऑफर किया जाएगा. उसके बाद फिर आप अपना इनकम सोर्स बताएंगे, मंथली इनकम बताएंगे. देन आपको फिर कुछ और डिटेल्स फीलअप करना है अगर आपका पहले से कोई लोन चल रहा है तो उसका भी आप डिटेल्स फीलअप कर सकते हैं, उसके बाद फिर आप जैसा समिट करेंगे, इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा.

इस रिफरेंस नंबर के बेसिस पे आपको एसबीआई के एग्जीक्यूटिव कॉल करेंगे. देन फर्दर आपका सारा प्रोसेस करके अ बता देंगे कि आपको कैसे लोन प्रोसेस करना है. तो ये दो तरीके हैं, एसबीआई होम लोन को घर बैठे अप्लाई करने का. अब चलिए हम लोग बात करते हैं कि एज ए सैलरीड पर्सन या एस अ सेल्फ इंप्लाइड आपसे क्या-क्या डाक्यूमेंट्स भी लिए जाते हैं? तो कुछ बेसिक से डॉक्यूमेंट हैं, चाहे आप सेलरेड हो या सेल्फ इंप्लाइड, वो आपको देना होगा, तो सबसे पहले एंप्लॉय आइडेंटिटी कार्ड होता है, वो आपको देना है.

दूसरे में आपको तीन पासपोर्ट साइज का फोटो लगेगा और जो भी आपका एप्लीकेशन फॉर्म है, वो आपको यहाँ पे सबमिट करना होगा. चौथे में प्रूफ, आइडेंटिटी देना होगा, जिसमें आप पैन, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते हैं. चौथा में आपको प्रूफ और प्रेसिडेंट देना होगा.

 जिसमें आप अह इलेक्ट्रिसिटी बिल हो गया, वाटर बिल हो गया, पाइप गैस बिल ये आप as a यहाँ पे एड्रेस proof के तौर पे दे सकते हैं। उसके बाद आपका अकाउंट का स्टेटमेंट भी लगेगा जिसमें लास्ट सिक्स month of bank account स्टेटमेंट for all banks held of the applicants मतलब कोई भी बैंक का यहाँ पे सिक्स month का स्टेटमेंट चल जाएगा और एक लास्ट लगेगा|

 if any previous लोन from other bank landers than loan account स्टेटमेंट for the last one year मतलब आप किसी भी बैंक के साथ कोई भी लोन अकाउंट आपका चल रहा है तो previous एक year का आप वहाँ पे स्टेटमेंट भी दे सकते हैं तो ये एक बेसिक सा डॉक्यूमेंट है जो आपको देना ही पड़ेगा।

आपको इनकम proof क्या देना है? और as a self employed इनकम proof क्या देना है?

 वो चलिए discuss कर लेते हैं। तो as a salaried person आपको डॉक्यूमेंट देना है वो है salary slip और salary certificate of last three month यानी कि आप जहाँ पे जॉब कर रहे हैं आपको last three month का salary slip यहाँ पे देना है। नहीं तो आप कॉपी of फॉर्म सिक्सटीन और last two year of copy of आईटी return for the last to financial year buses आईटी डिपार्टमेंट यानी कि आप इनकम टैक्स भी फाइल कर रहे हैं। तो last two year का आप यहाँ पे कॉपी भी दे सकते हैं जिसमें फॉर्म सिक्सटीन भी यहाँ पे जाएगा.

Required documents for SBI Home Loan application

तो ये ऐस अ डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस सैलरेड पर्सन के लिए जरूरी है. अब अगर आप नॉन सैलरेड पर्सन हैं तो इसमें आपको क्या लगेगा? सबसे पहले बिजनेस एड्रेस प्रूफ, ऑब्वियस सी बात है, आप सेल्फ इंप्लाइड होंगे, तो बिजनेस एड्रेस प्रूफ आपको दिखाना होगा. आईटी रिटर्न्स for लास्ट थ्री इयर्स, तीन साल का जो आईटी रिटर्न आप फीलअप के होंगे, वो आपको देना होगा.

 बैलेंस शीट या प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट फॉर लास्ट थ्री Abdex business license detail और equivaly balance यानी कि business जो हो रहा है उसमें आपका कोई licence है तो वो आपको provide करना होगा certificate from sixteen a if applicable अगर applicable है तो टीडीएस certificate भी आप दे सकते हैं और certificate of qualification for सीए डॉक्टर and other professional अगर आप सीए डॉक्टर या कोई other professional है तो आपको certificate और qualification भी देना होगा।

तो ये कुछ डाक्यूमेंट के process है जो आपको एसबीआई home loan में apply करने के लिए जरूरत पड़ेंगे। तो as a salaried और self employee दोनों मैंने कवर कर दिया है। अब बात करते हैं कि ऐसा क्या खास है एसबीआई होम loan में जिससे आप एसबीआई home loan को consider करो। तो सबसे पहली खासियत ये है तीस लाख से भी प्लस family है to achieve the dream of earning of home loan.

यानी कि तीस लाख से भी प्लस family को होम लोन ये provide कर चुके हैं। affordable रेट में provide करते हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि ये आपको customizable लोन का भी ऑप्शन देते हैं। as per your requirement जैसे कि कुछ example बता दूँ एसबीआई रेगुलर होम लोन available है इनका एसबीआई privilege होम लोन for गवर्नमेंट employee available है।

एसबीआई एनआरआई होम लोन available है। तो बहुत सारे customize करने का भी ऑप्शन होता है तो वो customer basis पे depend करता है कि आप किस तरीके का होम लेना चाहते हैं तो ये आपको होम लोन provide यहाँ पे करती है। होम लोन के under में आपको मल्टीपल products provide किए जाएंगे। बहुत तरीके के आपको प्रोडक्ट्स होम लोन के under में ही देखने को मिलेंगे।

और ज्यादा जानकारी के लिए लिंक सारा मैं description में दे दे रहा हूँ अप्लाई करने का। सारे details and features जाने का कैलकुलेटर का सारा लिंक आपको description में मिल जाएगा तो आप description चेक आउट भी कर सकते हैं और अपने होम लोन को घर बैठे अप्लाई भी कर सकते हैं। सो आई थिंक सो मैंने सारा कुछ almost कवर करने की कोशिश किया कि कैसे आप होम लोन अप्लाई कर सकते हैं होम लोन कैसा है? मैंने अपना व्यू भी आपको बता दिया है.

तो article अगर जरा भी हेल्पफुल लगा तो प्लीज article को लाइक करिएगा. फ्रेंड लाइटिंग में इस article को शेयर करना ना भूलें. क्योंकि बहुत सारे लोग डाउट में रहते हैं कि कौन से बैंक के साथ होम लोन लेना बेस्ट होगा. तो एसबीआई बैंक काफी अच्छी बैंक है. डेफिनेटली आप कंसीडर कर सकते हैं.

डिटेल्स मैंने कवर कर दिया है. सो मिलते हैं अगले article के साथ तब तक के लिए जय हिंद, जय भारत.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here