हैलो फ्रेंड्स आप सब जब भी mobile खरीदते होंगे तो आप उसके हर एक feature को देख कर ही खरीदते होंगे चाहे वो डिस्प्ले हो, रैम हो या फिर स्टोरेज हो और एक और feature आप जरूर mobile खरीदने से पहले देखते होंगे ।
और वह है camera और जब आप camera के feature देखते होंगे तो आप megapixels के बारे में जरूर जानते होंगे । अगर नहीं जानते तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस article में मैं आपको megapixel की सारी जानकारी देने वाला हु की
Table of Contents
megapixels क्या होता है?
क्या ज्यादा megapixels से अच्छा पिक्चर आता है ।
आप के ये सारे डाउट को दूर करने वाला हु । तो आप लास्ट तक इस article को जरूर पढ़े तभी megapixel की सारी जानकारी मिल पाएगा ।
What is megapixels
सबसे पहले megapixels का अर्थ समझते हैं। megapixel का short form होता है मिलियन pixel । मिलियन आप समझते होंगे की एक मिलियन कितना को कहते है । चलिए अगर नहीं जानते तो मैं बता देता हूं एक मिलियन (1 million) दस लाख ( ten lack ) को कहते है
यानी 1 megapixels में दस लाख pixel होते है । अब आप लोग यह सोच रहे होंगे की आखिर pixel क्या है । तो चलिए आप के इस सवाल का भी जवाब देते है ।
हर एक camera में पीछे की तरफ एक सेंसर लगा होता हैं।
इस सेंसर में बहुत छोटे छोटे pixel लगे होते है । इनमे से
हर एक pixel लाइट कलर को Capture करने की कैपेसिटी रखता है।
जब आप पिक्चर के रहे होते है । तो हर एक pixel कलर , कंट्रास्ट और लाइट को Capture करता है । जब सभी pixel आपस में जुड़ जाते है तो आपको एक पिक्चर दिखाई देता हैं
जितने ज्यादा बड़े pixel होंगे । पिक्चर की क्वालिटी उतनी कैलेरिटी देखने को मिलती है । जब आप अपने पिक्चर को zoom कर के देखेंगे तो आपकी की image उतनी ही बारीकी से दिखाई देगी । क्यूंकि हर एक pixel ने छोटे से छोटे चीज को
Capture कर लिया है।
अब बात करते है 1 मिलियन pixel की क्या आप जानते है की 1 मिलियन pixel क्या है । चलिए मैं बताता हु।
एक मिलियन pixel का resolution 1152 × 864 होता है । इसके सेंसर में 1152 pixel लंबाई में होंगे वहीं 864 pixel चौड़ाई में होंगे । जब आप इनको गुना करोगे तो दस लाख pixel की एक image प्राप्त होंगी । इसलिए इस कैमरे को हम मिलियन pixel या megapixels कहते है।
अब आप में से सब सोच रहें होंगे की अगर ज्यादा megapixels
का camera होगा तो अच्छा पिक्चर आएगा तो यह भी पूरा सच नहीं है । क्यूंकि जब तक सेंसर बड़ा नही होगा तो पिक्चर उतना क्लियर नही आयेगा।
इसे उदाहरण के तौर पर समझने के लिए मान लीजिए कि कोई 8 megapixels का camera है । और कोई 13 megapixel का
लेकिन सेंसर का size 8 megapixels का ज्यादा है 13 megapixels से तो 8 megapixels के camera का पिक्चर अच्छा
आएगा।
- क्यूंकि इसमें सेंसर का size बड़ा होगा ।
- और 13 megapixel में सिर्फ pixel बढ़ाया ग्या है ।
- सेंसर का size नही ।
तो आप लोग अब megapixels को अच्छी तरह से समझ गए होने ।
अब बात करते है की DSLR में mobile से अच्छा पिक्चर कैसे आता है।
- तो मैं बता दूं की DSLR में बड़ा सेंसर लगा होता है।
- और उसमे बड़े pixel होते है।
- इसलिए DSLR का image mobile के image के तुलना में अच्छा होता है।
तो आप लोग megapixel के बारे में जान गए होंगे । अगर और भी कोई जानकारी जानना चाहते है । तो आप कमेंट जरुर करें ।